राजद में आज होगा बड़ा बदलाव! तेजस्वी लेंगे लालू यादव की जगह
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पटना में हो रही है, जिसे पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने वाली बेहद अहम बैठक माना जा रहा है। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं। जानकारी के अनुसार, बैठक पटना के एक होटल में आयोजित की गई है और इसकी शुरुआत पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे। इस अहम बैठक में देशभर से आए सभी प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और विधायक शामिल हो रहे हैं। 20 से अधिक प्रदेशों के नेता पहले ही पटना पहुंच चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में तेजस्वी प्रसाद यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। तेजस्वी यादव फिलहाल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और पार्टी के भीतर उन्हें युवा नेतृत्व का चेहरा माना जाता है। पार्टी के एक बड़े वर्ग का मानना है कि तेजस्वी के नेतृत्व में राजद को नई ऊर्जा और नई दिशा मिल सकती है। हालांकि, कुछ नेता इस पद के लिए मीसा भारती के नाम का भी समर्थन कर रहे हैं। मीसा भारती सांसद हैं और लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी हैं। अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हाथ में ही रहेगा।
इस नेतृत्व बदलाव की एक बड़ी वजह लालू प्रसाद यादव की लगातार बिगड़ती सेहत भी मानी जा रही है। डॉक्टरों की सलाह के कारण वे अब सार्वजनिक कार्यक्रमों में सीमित समय के लिए ही शामिल होते हैं। ऐसे में पार्टी की रोजमर्रा की गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जैसे नए पद के गठन पर विचार किया जा रहा है। बैठक में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर कार्रवाई, आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा होगी।
राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि बैठक में देश की मौजूदा स्थिति, सामाजिक और राजनीतिक प्रस्तावों के साथ-साथ भविष्य की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन के अनुसार, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं। माना जा रहा है कि यह बैठक राजद के लिए नई दिशा और “तेजस्वी युग” की शुरुआत साबित हो सकती है, जिसका असर आने वाले चुनावों में साफ तौर पर देखने को मिलेगा।
Divya Singh